शनिवार, 31 दिसंबर 2011

सभी पाठकों को नववर्ष २०१२ की हार्दिक शुभकामनाएँ .......

प्रिय दोस्तों ,
               मैं विशेष कुमार आप सभी पाठकों को  सर्वप्रथम नववर्ष २०१२ की हार्दिक शुभकामनाएँ  देता हूँ . जब से मैंने होश संभाला हैं, तब से हमेशा ही महसूस  है कि जिंदगी में पैसे कमाना बहुत जरुरी है और पैसे कमा लेने पर प्रतिष्ठा भी मिलने लगती है. इसी विषय पर संगीता पुरी जी से मेरी अच्‍छी खासी बहस चल रही है ,वो माने न माने यह सत्‍य है कि आज के आर्थिक युग में पैसा बहुत मायने रखता है। पैसे हो तो छोटा कलाकार बडा हो जाता है और छोटा विद्वान बडा यानि कि उसके छोटे छोटे छोटे गुण बडे दिखाई देते हैं। पैसे की कमी की वजह से या बडा आदमी न होने से इतने बड़े रिसर्च के बावजूद हमारे देश में मेरे पिताजी को वो deserving प्रतिष्ठा नहीं मिली जिसके वो हक़दार थे.

शादी या पार्टी में लोगों का lifestyle देखकर ऐसा लगता है की काश मेरी भी जिंदगी कुछ ऐसी ही होती. जब किसी को अपनी बडी सी गाड़ी से उतरते देखता तो दिल में ये तमन्ना होती की मेरी भी तो ये गाड़ी हो सकती थी. अपने अन्दर वो आत्मविश्वास की कमी हमेशा महसूस हुई जो एक अमीर इन्सान के अन्दर देखता था. आज बताते हुए कुछ हर्ष हो रहा है की लगभग ढाई साल पहले शुरू किये गए पार्ट टाइम business ने मुझे सिर्फ २० महीने में ब्रांड न्यू रिट्ज़ कार दे दी, साथ ही हर महीने एक अच्छी आय करने का जरिया दे दिया. ये तो एक शुरुवात मात्र है, आगे जिंदगी में बहुत कुछ हासिल करना है. अपने विचारों, भावनाओं, और कार्यक्रमों के साथ आगे भी मिलता रहूंगा. सधन्यवाद ........... 

2 टिप्‍पणियां: